21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर में हालात के मद्देनजर उपचुनाव की तारीफ टालने की अपील

श्रीनगर : श्रीनगर में उपचुनाव के दौरान बडे पैमाने पर हुई हिंसा को देखते हुए अनंतनाग से पीडीपी के उम्मीदवार तसदुक मुफ्ती ने आज चुनाव आयोग से अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख टालने की अपील की. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के छोटे भाई तदसुक ने मुख्यमंत्री के घर के परिसर में संवाददाताओं […]

श्रीनगर : श्रीनगर में उपचुनाव के दौरान बडे पैमाने पर हुई हिंसा को देखते हुए अनंतनाग से पीडीपी के उम्मीदवार तसदुक मुफ्ती ने आज चुनाव आयोग से अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख टालने की अपील की.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के छोटे भाई तदसुक ने मुख्यमंत्री के घर के परिसर में संवाददाताओं से कहा, मैं चुनाव आयोग से स्थिति सुधरने तक तय चुनाव टालने की अपील करता हूं. यह मेरा अनुरोध है. अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में कुलगाम, पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जिले का क्षेत्र आता है. यहां बुधवार को उपचुनाव निर्धारित है.
जब उनसे पूछा गया कि अगर चुनाव आयोग ने उनकी अपील को ठुकरा दिया तो क्या वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे. इस पर उन्होंने कहा, अगर मेरे नाम वापस लेने से चुनाव को एक अनुकूल समय तक के लिए टालने में मदद मिलती है तो मैं खुशी से ऐसा करने को तैयार हूं. तसदुक ने हालांकि साफ किया कि चुनाव आयोग ने उनकी अपील खारिज कर दी तब भी वह चुनाव लडेंगे.
उन्होंने कहा, लोगों को ध्यान देना होगा कि मेरे नाम वापस लेने से कैसे इसमें मदद मिलेगी. मेरे ऐसा करने का क्या फायदा होगा? मैं चुनाव लड रहा हूं और मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा.मैं किसी कारण से चुनाव लड रहा हूं. यह कारण है सबको एक आवाज देना, स्थिति का आकलन करना और चीजों को बेहतर बनाना. 45 साल के पीडीपी नेता ने विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के उन आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि राज्य सरकार चुनाव के लिए सुरक्षित माहौल की व्यवस्था करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि वह कल श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा से दुखी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें