लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मिली करारी शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव में पहली बार लंबी बातचीत हुई है. पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह ने शुक्रवार की शाम को अपने घर पर ही विधायकों की बैठक के अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के साथ बातचीत की.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव को अपने घर बुलाया और करीब एक घंटे दोनों भाइयों के बीच मंत्रणा हुई. माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव ने विधायकों की बैठक के संबंध्र में दोनों भाइयों के बीच बातचीत हुई होगी. नेता विरोधी दल के मनोनयन पर भी चर्चा होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं. विधायकों की बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव करीब तीन महीने बाद एक साथ मंच पर आसीन हुए थे.
उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 25 मार्च को लखनऊ में बुलायी गयी है. बैठक में मुलायम सिंह यादव को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने की मांग उठ सकती है. बीते एक जनवरी को मुलायम सिंह यादव को हटाकर अखिलेश यादव को अध्यक्ष बना दिया गया था. मुलायम सिंह यादव को पार्टी का संरक्षक घोषित कर दिया गया था.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य विधानसभा चुनाव में मिली हार के साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की जा सकती है. सपा उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा ने बताया कि बैठक में राजनीतिक हालातों के साथ-साथ पार्टी की हार पर मंथन किया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने मुलायम सिंह यादव को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने की मांग उठने की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि सपा लोकतांत्रिक पार्टी है और इसमें सभी को अपनी बात कहने का हक है.