नयी दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. 11 मार्च को नतीजे आने वाले हैं. इससे पूर्व विभिन्न मीडिया के एक्जिटपोल में पांच में से चार राज्यों यूपी, उत्तराखंड , मणिपुर और गोवा में में भाजपाबाजी मारती नजर आ रही है, जबकि पंजाब में अकाली गठबंधन को नुकसान होता दिख रहा है. एक्जिट पोल में सबसे रोमांचक बहस यूपी के चुनाव परिणाम को लेकर है.
एबीपी न्यूज, जी न्यूज, टाइम्स नाऊ, न्यूज 24 जैसे कई चैनलों के अनुसार यूपी में भाजपा बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है, मगर टाइम्स नाऊ को छोड़ कर बाकी सभी न्यूज चैनलों के एक्जिटपोल उत्तर प्रदेश में त्रिशंकू विधानसभा के अनुमान लगा रहे हैं. अगर ऐसा हुआ, तो राज्य में एक बार फिर 1996 और 2002 वाले हालात बन सकते हैं. 1996 में बसपा ने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा था, मगर सरकार बनाने लायक सीटें जब उसे नहीं मिली थीं और उसने कांग्रेस का साथ छोड़ कर भाजपा के साथ सरकार बनायी थी.
2002 में भी मायावती ने भाजपा के साथ सरकार बनायी थी. 2007 में राज्य त्रिशंकू जनादेश से बाहर निकला था. 2012 में भी भले बसपा की जगह सपा को स्पष्ट बहुमत मिला, मगर त्रिशंकू जनादेश नहीं था. इस बार के चुनाव परिणाम को लेकर एक्जिटपोल के मुताबिक 1996 वाली परिस्थिति बनती दिख रही है.
टीवी चैनल आजतक के अनुसार पंजाब में कांग्रेस अपना दबदबा कायम करने में सफल हो सकती है. पंजाब में दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी है. भाजपा, कांग्रेस- सपा गठबंधन, बसपा और अन्य तमाम राजनीतकि पार्टियों के समर्थकों में जीत को लेकर अपने अपने हिसाब से भरोसा है.टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आने लगे हैं. कौन सी पार्टी जीत सकती है, किसके हाथों में सत्ता होगी. अलग- अलग चैनलों का अनुमान आने लगा है. पढ़िये क्या कहता है चुनावों का एग्जिट पोल .
एबीपी न्यूज पहले चरण में भाजपा की बढ़त बता रहा. पहले चरण की 73 सीटों में भाजपा को सबसे ज्यादा 33 से 39 सीटें मिलेंगी जबकि एसपी को 20 से 26 और बसपा को सबसे कम 12 से 16 सीटें मिल सकती है. बीजेपी का 32%, सपा- कांग्रेस 28%, बीएसपी-26% वोट शेयर होगा. हालांकि दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी ने बढ़त हासिल की है.
एबीपी न्यूज
भाजपा – 164-176
सपा – कांग्रेस- 156-169
बसपा – 60-72
इंडिया टीवी- सी वोटर
भाजपा- 155- 167
कांग्रेस- सपा- 135-147
बसपा- 81- 93
अन्य – 8- 20
न्यूज 18 – एमआरसी सर्वे
भाजपा- 185
सपा- कांग्रेस – 120
बसपा – 90
अकाली- भाजपा- 9- 14
कांग्रेस – 54- 63
आप – 54- 63
अन्य – 0-2
भाजपा – 57- 60
कांग्रेस – 15- 22
अन्य- 0-2
गोवा
आजतक
भाजपा – 18- 22
कांग्रेस 9-13
आप – 0-2
इंडिया टीवी – सी वोटर
कांग्रेस – 12- 18
आप – 0- 4
भाजपा – 15- 21
अन्य – 2- 8
मणिपुर
इंडिया टूडे – एक्सिस
कांग्रेस 30- 36
भाजपा- 16- 22
एपीएफ 3- 5
अन्य 3- 6
इंडिया टीवी सी वोटर
भाजपा 25- 31
कांग्रेस 17- 23
अन्य 9- 15