26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिद्वार में पीएम ने भरा हुंकार, कहा – देवभूमि को कलंकित करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकें

हरिद्वार : उत्तराखंड के लिये अगले पांच सालों की अवधि को किसी 16 वर्षीय किशोर के विकास के लिये जरुरी समय जितना महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता से देवभूमि के नाम को कलंकित करने वाली सरकार को उखाड फेंकने और उसकी जगह राज्य के अटलजी के स्वप्न को साकार करने वाली […]

हरिद्वार : उत्तराखंड के लिये अगले पांच सालों की अवधि को किसी 16 वर्षीय किशोर के विकास के लिये जरुरी समय जितना महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता से देवभूमि के नाम को कलंकित करने वाली सरकार को उखाड फेंकने और उसकी जगह राज्य के अटलजी के स्वप्न को साकार करने वाली सरकार लाने को कहा. यहां रिषिकुल मैदान में आयोजित भाजपा की ‘विजय संकल्प रैली’ में मोदी ने कहा, ‘हर किसी के जीवन में 16 वां वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगले पांच साल भविष्य की बातों को निर्धारित करते हैं और अपने अस्तित्व के 16 वें वर्ष में उत्तराखंड के साथ भी यही बात है. अगले पांच साल वह दिशा निर्धारित करेंगे जिसमें इसे जाना है.’

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को अदालतों में सिद्व किये जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह ऐसी चीज है जिसे पूरे देश ने टेलीविजन पर देखा है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक ऐसा समय था जब देवभूमि के जिक्र से पवित्र भावनायें आती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब इस शब्द के जिक्र से दिमाग में एक दागदार सरकार की छवि आती है. पूरे देश में इसे टीवी पर देखा, क्या आप ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर नहीं करेंगे जिसने देवस्थली की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचायी. ‘ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उत्तराखंड के लिये देखे गये स्वप्न को साकार करने की जिम्मेदारी खुद पर लेने की बात कहते हुए मोदी ने जनता से भाजपा की सरकार लाने को कहा जो उत्तराखंड के गौरव को बहाल करे.
मोदी ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के लिये वाजपेयी के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया है, क्योकि केंद्र में उनके बाद आयी सरकार ने इस प्रक्रिया को पटरी से ही उतार दिया. चारधाम तीर्थयात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिये अपनी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उसने 12000 करोड रुपये की लागत वाली आल वेदर रोड परियोजना का शिलान्यास किया जिससे हिमालयी धामों के दर्शन को आने वाला हर व्यक्ति अपने भ्रमण का आनंद ले और सुरक्षित घर लौटे. मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम लिये बिना उन पर करारा प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र में मंत्री होने तथा हर मां के बेटे के सैन्य बलों में जाने वाले राज्य का निवासी होने के बावजूूद उन्होंने दशकों से लटके पडे वन रैंक वन पेंशन को तेजी से लागू करने के लिये कुछ नहीं किया. संप्रग सरकार के 500 करोड रुपये के ओआरओपी लागू करने के फार्मूले को पूर्व फौजियों को गुमराह करने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 12000 करोड रुपये का यथार्थवादी अनुमान लगाया और उसमें से 6000 करोड रुपये का भुगतान भी कर दिया. उन्होंने कहा, ‘वादे ऐसे किये जाते हैं और निभाये जाते हैं. ‘
सर्जिकल स्ट्राइक के समय कांग्रेस पर पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बोलने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि पार्टी ने उस पर शक करके सैन्य बलों का अपमान किया जबकि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उसे सराहना मिली. उत्तराखंड में हाल में आये भूकंप के बाद केंद्र के तत्काल हरकत में आते हुए एनडीआरएफ बलों को प्रभावित क्षेत्रों में रवाना करने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब केदारनाथ में आपदा आयी तब कांग्रेस के नेता मजे ले रहे थे.
केदारनाथ आपदा के समय कांग्रेस नेताओं पर विदेशों में जाकर खुशियां मनाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने चेतावनी देते हुए उसे अपनी भाषा सुधारने या फिर उसके परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस से कहता हूं कि वह अपनी जुबान पर लगाम लगाये. मेरे पास आप सबकी जन्मपत्री है. अगर आप अपनी बोलने की मर्यादा और भाषा की गरिमा को पार करेंगे तो आपका अतीत, आपके कर्म आपको छोडने वाले नहीं हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड को संवारने की जिम्मेदारी ली है और इसके लिये उन्होंने प्रदेश में हर जगह चल रहे भ्रष्टाचार और काले धन के युगलगीत पर विराम लगाने के लिये जनता से आशीर्वाद मांगा. नोटबंदी को सही ठहराते हुए मोदी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार और काले धन के युगलगीत को बंद करने के लिये मैं कोई भी कडा निर्णय कर सकता हूं, क्योंकि मुझे किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाना है और बेरोजगारों के लिये काम पैदा करना है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें