21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया की फ्लाइट का जयपुर में इमर्जेंसी लैंडिग

जयपुर : भोपाल से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को ईंधन की कमी के कारण जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर आज प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया. विमान उतरने के बाद की गयी जांच में ईंधन के रिसाव और विमान से पक्षी टकराने का पता चला.सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निदेशक जे एस […]

जयपुर : भोपाल से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को ईंधन की कमी के कारण जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर आज प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया. विमान उतरने के बाद की गयी जांच में ईंधन के रिसाव और विमान से पक्षी टकराने का पता चला.सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निदेशक जे एस बल्हारा और एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि भोपाल से दिल्ली जा रहे विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर मौसम की खराबी के कारण जयपुर भेजा गया. बल्हारा के अनुसार विमान के पायलट ने विमान में ईंधन की कमी को देखते हुए इसे प्राथमिकता के आधार पर उतारे जाने की मंजूरी देने का आग्रह किया जिसे स्वीकार कर लिया गया.

विमान के उतरने के बाद जांच में ईंधन के रिसाव की बात सामने आयी. उन्होंने बताया कि विमान में 122 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.विमान से पक्षी टकराने की जानकारी एयर इंडिया ने हमें नहीं दी है, संभवत: इंदौर में विमान से पक्षी टकराया है. इधर, एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि विमान से पक्षी टकराया है. सभी यात्रियों को बसों से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. विमान को जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर ही रोक लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण एयर इंडिया के दो और विमानों को दिल्ली से जयपुर भेजा गया। मौसम साफ होने के बाद पुन: दोनों विमान दिल्ली रवाना हो गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें