चेन्नई : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आज कहा कि अपने कैरियर में पहली बार मैच से पहले का अभ्यास सत्र नहीं कर पाना इतनी अहमियत नहीं रखता बल्कि अहम यह है कि लोग तूफान वरदा से कितनी परेशानियों से जूझ रहे हैं.
वरदा तूफान ने महानगर में काफी नुकसान पहुंचाया है. इससे चेपक भी अछूता नहीं है लेकिन पिच और आउटफील्ड को नुकसान नहीं हुआ. गीले मैदान से टेस्ट से पहले दोनों दिनों के ट्रेनिंग सत्र रद्द हो गये, जबकि स्टेडियम में देश की सर्वश्रेष्ठ निकासी प्रणाली मौजूद है. कुक ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘क्रिकेट खिलाड़ी