10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने दागे मोर्टार शेल, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीती रात पड़ोसी मुल्क ने रजौरी और पल्लन में भारी गोलाबारी की जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए रजौरी के मंजाकोट सेक्टर में भारी मोर्टार शेल दागे. आपको बता दें कि 28-29 सितंबर […]

जम्मू: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीती रात पड़ोसी मुल्क ने रजौरी और पल्लन में भारी गोलाबारी की जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए रजौरी के मंजाकोट सेक्टर में भारी मोर्टार शेल दागे. आपको बता दें कि 28-29 सितंबर को पीओके में भारतीय सेना ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था जिसके बाद से पाकिस्तान ने सीमावर्ती क्षेत्रों में फायरिंग बढ़ा दी है.

इधर, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख द्वारा किये गये उन दावों को गुरुवार को खारिज कर दिया, जिनमें उन्होंने कहा था कि उनके लोगों ने नियंत्रण रेखा पर सीमापार गोलीबारी में भारत के 11 जवानों को मार गिराया है. उत्तरी कमांड के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से 14, 15 और 16 नवंबर को हुई गोलीबारी में कोई जनहानि नहीं हुई है. पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख का 14 नवंबर को भारतीय सैनिकों को मार गिराने का दावा गलत है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख राहील शरीफ ने बुधवार को दावा किया था कि जिस दिन भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी कर पाकिस्तान के सात जवानों को मार गिराया था, उसी दिन उनके सैनिकों ने भारत के 11 जवानों को मार गिराया था. उन्होंने दावा किया था कि ताजा झड़पों में पाकिस्तान ने 40-44 भारतीय सैनिकों की हत्या की, लेकिन भारतीय सेना ने इस दावे को खारिज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें