17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्‍मीर : घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के समीप सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने बारामूला के रामपुर सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया लेकिन चौकस जवानों ने उनकी कोशिश […]

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के समीप सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने बारामूला के रामपुर सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया लेकिन चौकस जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है तथा आगे के ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

आपको बता दें किभारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने के बाद से भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाकर 100 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया हैऔर घुसपैठ की कोशिश करायी गई है.

इधर, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने बुधवार को उत्तरी सीमा पर तैयारियों का जायजा लिया और अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की. सेना के सूत्रों ने बताया कि सुहाग ने उत्तराखंड में माणा का दौरा किया और सीमा पर सुरक्षा स्थितियों की समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें