नयी दिल्ली: दीपावली के दिन से राष्ट्रीय राजधानी को अपनी गिरफ्त में लेने वाला विगत 17 वर्षों का सबसे खतरनाक धुंध आज भी बरकरार रही। राष्ट्रीय राजधानी की संपूर्ण वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ और ‘बेहद खराब’ श्रेणियों के बीच झूलती रही.
Advertisement
कुहासा : दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर” और ‘बेहद खराब” के बीच रही
नयी दिल्ली: दीपावली के दिन से राष्ट्रीय राजधानी को अपनी गिरफ्त में लेने वाला विगत 17 वर्षों का सबसे खतरनाक धुंध आज भी बरकरार रही। राष्ट्रीय राजधानी की संपूर्ण वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ और ‘बेहद खराब’ श्रेणियों के बीच झूलती रही. मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शांत वायु गतिविधि और कुहासे की […]
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शांत वायु गतिविधि और कुहासे की दशा की वजह से प्रदूषक बमुश्किल छितरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालात में अगले तीन-चार दिनों में सुधार हो सकता है. सफर (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) के अनुसार पीएम 2.5 और पीएम 10 का 24 घंटे का औसत क्रमश: 225 और 389 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा. सफर के आठ स्टेशनों में से छह पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी के दायरे में रही जबकि दो में गुणवत्ता गंभीर रही. हालांकि, प्रदूषण का सर्वोच्च स्तर सुरक्षित सीमा से 10 गुना से अधिक रहा। आर के पुरम और आनंद विहार जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ऐसा ही देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement