नयी दिल्ली : शहादरा के मोहन पार्क इलाके में बुधवार सुबह चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.
बुधवार सुबह अचानक से शहादरा के मोहन पार्क इलाके में आग लगने की घटना के बाद अफरातफरी मच गई. इमारत के आसपास खड़ी गाडि़यां भी आग की चपेट में गईं. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हुए और दमकल विभाग के साथ आग बुझाने में जुट गए.
इस हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दमकल विभाग ने इस आग के संबंध में जानकारी दी कि तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो हई है और कुछ लोगों को जब यहां से अस्पताल ले जाया गया था तो वह बेहोश थे. विभाग ने बताया कि हादसे में 2-3 लोगों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. फिल हाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.