भोपाल : सिमी के आठ आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पैदा विवाद के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने एसटीएफ चीफ सुधीर शाही को हटा दिया है, डा एस डब्ल्यू नकवी मध्य प्रदेश में नये एसटीएफ चीफ होंगे. मध्य प्रदेश के डीजीपी ने सिमी एनकाउंटर मामले की जांच को लेकर एसआइटी का गठन किया है.ज्ञात हो कि कल सिमी के आठ आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गये हैं. विपक्षी दलों ने मुठभेड़ में मारे जाने की न्यायिक जांच की मांग की है.
ज्ञात हो कि भोपाल केंद्रीय जेल से कल तड़के फरार हुए प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया) के आठों सदस्य शहर के बाहरी इलाके में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारे गये थे. इस मामले को लेकर कल शाम भोपाल प्रक्षेत्र के आइजी योगेश चौधरी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर तीन चाकू व दो देसी कट्टे मिले हैं. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में शॉर्प वैपन से हमारे तीन कर्मचारियों को चोटे आयीं हैं. उन्होंने कहा कि आंतकियों के पास चाबी भी मिली है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस मुठभेड़ में सिमी के आठ आतंकवादियों के मारे जाने को लेकर चल रही ‘गंदी राजनीति’ की आज कड़ी निंदा की थी और कहा कि वे ‘दुर्दांत आतंकवादी’ थे जो बड़ी तबाही मचा सकते थे. हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इस पर हो रही राजनीति से बड़ी पीड़ा हुई है. कुछ नेता शहीदों की शहादत से अपनी आंखें फेर ले रहे हैं. उन्हें रमाशंकर यादव का बलिदान नजर नहीं आता. ये वे आतंकवादी थे जिन्होंने पहले रतलाम में शिवप्रताप कुशवाहा (पुलिसकर्मी) की हत्या की और फिर खंडवा में सीताराम यादव (पुलिसकर्मी) की जान ले ली. अब उन्होंने रमाशंकर यादव को मार डाला. ‘