जम्मू : जम्मू कश्मीर के रियासी में आज एक बस खाई में गिरगयी,जिससेकम से कम 22 लोगों की मृत्यु हो गयी. घायलों को एक एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस मामले में विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा है.
22 people have died, injured persons being shifted in ambulances: Ajay Nanda, J&K Minister on Reasi bus incident. pic.twitter.com/bcBO7PKm0m
— ANI (@ANI) October 20, 2016