28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

जम्मू : लगभग एक सप्ताह तक शांति के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी कार्रवाई की है. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ […]

जम्मू : लगभग एक सप्ताह तक शांति के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी कार्रवाई की है. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

रक्षा मंत्रालय, जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम इलाकों में छोटे हथियारों से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की.’ उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में लगे भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि संघर्षविराम के उल्लंघन में कोई घायल नहीं हुआ है.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल हमलों के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन 25 से ज्यादा बार किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें