श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर इलाके में स्थित उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) में मंगलवार को मोर्टार दागे और आईईडी विस्फोट किए जहां आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही है. यहां आज लगातार तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों की ओर से कार्रवाई जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की ओर से की गई कार्रवाई मेंमंगलवार को एक आतंकी मारा गया था.आतंकियों की तलाश में आज यहां कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी हैऔर कमांडो बिल्डिंग में प्रवेश प्रवेश कर चुके हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि अभी भी एक आतंकी यहां छिपा है जिसकी तलाश जारी है.
सुरक्षा बलों का मानना है कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर स्थित सरकारी इमारत में छिपे दूसरे आतंकी को आज मार गिराया गया है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इस बात की पुष्टि शव बरामद होने के बाद ही की जा सकती है. सुरक्षा बल सोमवार से उद्यमिता विकास संस्थान की उस इमारत में छुपे आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.
सेना के एक अधिकारी ने आज कहा, ‘‘हमारा मानना है कि पंपोर स्थित ईडीआई इमारत पर की गयी ताजा कार्रवाई में एक अन्य आतंकी मारा गया है लेकिन इस बात की पुष्टि शव बरामद करने के बाद ही की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को अभी उस आतंकी का शव भी नहीं मिला है, जिसके पिछली शाम मारे जाने की संभावना है. सुरक्षा बल इमारत के एक हिस्से में घुस चुके हैं लेकिन वे आगे बढते हुए सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि एक और आतंकी अंदर छिपा हो सकता है. अधिकारी ने कहा, ‘‘पंपोर में अभियान अब भी चल रहा है लेकिन निश्चित तौर पर यह अपने अंतिम चरण में हैं.’
#FLASH Another terrorist killed by security forces in Pampore (J&K) encounter, bringing number of terrorists killed to two: Police Sources
— ANI (@ANI) October 12, 2016
सेना के विशिष्ट पैरा कमांडो को बुलाया गया
इस संबंध में अधिकारियों ने यहां बताया कि सैन्यकर्मियों ने आतंकियों को मार गिराने या उन्हें इमारत के एक कोने में जाने को मजबूर करने के लिए नियमित अंतराल पर ईडीआई की बहुमंजिला इमारत पर मोर्टार के गोले दागे. आतंकियों ने जवाब में गोलीबारी नहीं की.आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना के विशिष्ट पैरा कमांडो को बुलाया गया है लेकिन इसमें लोग हताहत ना हों, इसके लिए सुरक्षाबल कर्मी इमारत में घुसने की जल्दबाजी नहीं कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि आतंकी फरार ना हो, इसके लिए ईडीआई परिसर के पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है.
ध्यान आकर्षित करने के लिए गद्दों में लग दीआग
अधिकारियों ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि आतंकी नाव से आने के बाद नदी किनारे से परिसर में घुसे हों लेकिन इसकी पुष्टि अभियान खत्म होने के बाद ही हो सकेगी. परिसर में घुसने के बाद आतंकियों ने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों का ध्यान आकर्षित करने के लिए होटल के कमरे में कुछ गद्दों में आग लग दी. इमारत से धुंआ निकलने के कुछ ही मिनटों बाद पुलिस और सुरक्षा बल यहां पहुंच भी गए. अधिकारियों ने बताया की शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए सोमवार को मोर्टार के गोले दागे थे, हल्की मशीन गनों और अन्य छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया था.
अभियान करीब 52 घंटों से जारी
आपको बता दें की अभियान पिछले करीब 52 घंटों से जारी है और इसके आज खत्म होने की संभावना नहीं दिख रही. सोमवार तडके अभियान शुरू किया गया था. कंक्रीट की इस इमारत की दीवारों के विस्फोट से उडने के कारण इसका अधिकतर हिस्सा जीर्ण शीर्ण दिख रहा है. सोमवार तडके तीन से चार आतंकी ईडीआई परिसर में घुस गए थे और इनमें से एक इमारत में उन्होंने पोजीशन ले ली थी.
फरवरी में भी हुआ था हमला
उल्लेखनीय है कि आतंकियों ने इस साल फरवरी में भी इमारत को निशाना बनाया था. तब 48 घंटों तक चली मुठभेड में सेना के दो युवा अधिकारियों समेत सुरक्षा बलों के पांच जवान और संस्थान में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि तीन आतंकियों को मार गिराया गया था.