श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आज सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले मे आठ लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें सुरक्षा बल के दो जवान, एक पुलिसकर्मी और पांच आम नागरिक शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है.
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने दल पर सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर ग्रेनेड फेंका. घायलों को शोपियां के जिला अस्पताल ले जाया गया है. आतंकियों की धर पकड के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
सुरक्षाबलों को जानकारी मिली है कि हमलावर अभी भी इलाके में छुपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने हमलावरों को देखा है.
आपको बता दें कि भारत के द्वारा पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से आतंकी बौखला गए हैं और घाटी में मौजूद सुरक्षा बलों को लगातार निशाना बना रहे हैं. सिर्फ राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर दो बार हमला करने की कोशिश की जा चुकी है जबकि जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सोमवार सुबह से आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है.
पंपोर मेंआतंकी उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) नाम की सरकारी इमारत में छिपकर फायरिंग कर रहे हैं. इस हमले में सोमवार को 2 जवान जख्मी हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में करीब 12 बजे और दो बजे दो बार भारी फायरिंग की आवाज सुनी गई.