बेंगलुरु: कर्नाटक के शिमोगा में गणेश विसर्जन के दौरान तुंगभद्रा नदी में 12 लोग डूब गए. इनमें से सात के शव को निकाला जा चुका है जबकि अन्य 5 लोगों की तलाश अब भी जारी है. डूबने वालों में सरकारी कर्मचारी और छात्र भी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुआ.
ज़िले के एसपी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 7 लोगों के शव को निकाला गया है. बाकी लोगों की तलाश में दमकल कर्मचारी और विशेष गोताखोर लगे हुए हैं. हम जल्द ही लापता लोगों को पता लगा लेंगे. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को नाव के डूबने का आभास पहले से ही हो गया था जिसके बाद ये सात लोग डूबने से पहले ही पानी में तैरकर किनारे की ओर आ गए. उनके किनारे आते ही पंद्रह सेकेंड के अंदर पूरी नाव पानी में समा गयी.
खबर है कि नाव पर पच्चीस लोग सवार थे. रात को अंधेरा होने की वजह से तलाशी रोक दी गई थी लेकिन आज फिर सर्च ऑपरेशन जारी है.