ePaper

.. जब जाम में फंसे यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन केरी

29 Aug, 2016 9:23 pm
विज्ञापन
.. जब जाम में फंसे यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन केरी

नयी दिल्ली : भारत में जाम की समस्या से आम लोगों को परेशानी तो होती ही है लेकिन इस बार ट्रैफिक जाम का शिकार बेहद महत्वपूर्ण शख्स हो गया. दरअसल अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन केरी भारत दौरे पर है . जॉन केरी भारत – अमेरिका के बीच होने वाले व्यापारिक समझौते को लेकर […]

विज्ञापन

नयी दिल्ली : भारत में जाम की समस्या से आम लोगों को परेशानी तो होती ही है लेकिन इस बार ट्रैफिक जाम का शिकार बेहद महत्वपूर्ण शख्स हो गया. दरअसल अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन केरी भारत दौरे पर है . जॉन केरी भारत – अमेरिका के बीच होने वाले व्यापारिक समझौते को लेकर भारत आये है.

https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash

एयरपोर्ट से सिटी आने के क्रम में उन्हें जाम का सामना करना पड़ा. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनकी मदद की. गौरतलब दिल्ली में एक बार फिर भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया. इस जल जमाव के कारण गुड़गांव और दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. एनसीआर में सुबह से भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में नाले का पानी भर गया है. गुड़गांव के हिरो होंडा चौक , सोहना रोड समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम है. दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में भी सड़कों पर पानी भर गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी द्वितीय भारत-अमेरिका सामारिक एवं वाणिज्यिक संवाद के लिए आज नई दिल्ली पहुंच गए. यह संवाद कल होगा जिसमें पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद और दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.इस संवाद के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन भारतीय पक्ष का नेतृत्व करेंगी तथा अमेरिका की ओर से केरी के साथ वाणिज्य मंत्री पेनी प्रित्जकर उपस्थित होंगे. संवाद के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग के संपूर्ण पहलुओं पर बातचीत होगी.
संवाद में दोनों पक्षों की ओर से उच्च स्तरीय अंतर-एजेंसी प्रतिनिधिमंडल भी होगा.सीतारमन अपने अमेरिकी समकक्ष प्रित्जकर के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश से संबंधित मामलों पर बातचीत करेंगी.एक अधिकारी के अनुसार दोनों पक्षों की बातचीत में वीजा और समग्रता समझौता जैसे मुद्दे उठेंगे.भारतीय पक्ष की ओर से टाटा समूह के प्रमुख साइरस मिस्त्री भारत-अमेरिका सीईओ मंच की बैठक में सह-अध्यक्षता करेंगे
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें