10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM MODI बाढ से चिंतित, नीतीश कुमार से की बात, सहयोग का दिया आश्वासन

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बाढ प्रभावित इलाकों को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने मामले को लेकर अत्याधिक बाढ प्रभावित तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वायदा किया कि पांच […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बाढ प्रभावित इलाकों को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने मामले को लेकर अत्याधिक बाढ प्रभावित तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वायदा किया कि पांच बाढ प्रभावित राज्यों में राहत एवं बचाव कार्यो में केंद्र पूर्ण सहायता उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की है.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्र राहत एवं बचाव अभियानों में पूर्ण मदद का आश्वासन देता है. मैं प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति के जल्द से जल्द सामान्य होने की उम्मीद करता हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से बात की है और राहत एवं बचाव अभियानों का जायजा लिया है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं.” पश्चिम बंगाल, बिहार और पडोस में उत्तर प्रदेश के जिलों में गंगा कल खतरे के निशान को पार कर गई. उत्तर प्रदेश में यमुना नदी भी उफान पर है. भारी बारिश की वजह से राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जहां अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें