21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर की भूमिका में दिखे प्रवीण तोगड़िया, राजनीतिक सवालों का नहीं दिया जवाब

नागपुर: विहिप के नेता प्रवीण तोगड़िया आज यहां संवाददाता सम्मेलन में चिकित्सक की भूमिका में दिखे और कहा कि देश की एक तिहाई आबादी जीवनशैली से संबंधित रोग से पीड़ित है. उन्होंने राजनीतिक सवालों का जवाब नहीं दिया. तोगड़िया कैंसर सर्जन भी हैं. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि करीब एक तिहाई भारतीय […]

नागपुर: विहिप के नेता प्रवीण तोगड़िया आज यहां संवाददाता सम्मेलन में चिकित्सक की भूमिका में दिखे और कहा कि देश की एक तिहाई आबादी जीवनशैली से संबंधित रोग से पीड़ित है. उन्होंने राजनीतिक सवालों का जवाब नहीं दिया. तोगड़िया कैंसर सर्जन भी हैं. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि करीब एक तिहाई भारतीय या करीब 40 करोड़ लोग अत्यधिक तनाव, मधुमेह, हृदय संबंधित बीमारियों जैसे जीवन शैली से जुड़े रोगों से ग्रस्त हैं और वे चिकित्सा पर 14 लाख करोड़ रुपये खर्च करते हैं.तोगड़िया ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनीति या मोदी सरकार से जुडे सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया. वह कैंसर सर्जन हैं लेकिन अपने भडकाऊ भाषणों के लिए ज्यादा जाने जाते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में लोगों का स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता है और मैं चिकित्सा मुद्दों पर स्वास्थ्य दूतों और तीन हजार से ज्यादा चिकित्सकों के माध्यम से जागरुकता फैलाने का काम कर रहा हूं जो स्वैच्छिक सेवा देने के लिए इंडिया हेल्थलाइन में शामिल हुए हैं.” कैंसर रोग विशेषज्ञ ने कहा, ‘‘पिछले तीन वर्षों से मैं नशा छोडने और जीवन शैली से जुडे रोगों के सस्ते इलाज को लेकर अपने इंडिया हेल्थलाइन मिशन के माध्यम से चिकित्सकीय शोध पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.” वह विहिप की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने यहां आए थे जो आज रेशिमबाग मैदान में शुरू हुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें