28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम ने दी नये मंत्रियों को नसीहत, स्वागत कराने से पहले काम सीखें

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये मंत्रियों के साथ बैठक की है. उन्होंने सभी 19 नये मंत्रियों को कहा कि पहले काम सीखें फिर स्वागत कराने जनता के बीच जायें. उन्होंने कहा कि मुझे काम सीखने में करीब चार महीने लग गये.प्रधानमंत्री ने नये मंत्रियों को नसीहत दी है कि वो मन लगाकर […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये मंत्रियों के साथ बैठक की है. उन्होंने सभी 19 नये मंत्रियों को कहा कि पहले काम सीखें फिर स्वागत कराने जनता के बीच जायें. उन्होंने कहा कि मुझे काम सीखने में करीब चार महीने लग गये.प्रधानमंत्री ने नये मंत्रियों को नसीहत दी है कि वो मन लगाकर काम करें.

गौरतलब है कि सरकार ने 19 नये मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया है. सबसे ज्यादा मंत्री गुजरात व राजस्थान से हैं. पार्टी ने दलित, ब्राहण व पाटीदार समुदाय के लोगों को मौका दिया है.माना जा रहा कि जातीय समीकरण, यूपी चुनाव, क्षेत्रीय समीकरण व कामकाज को आधार बनाकरकैबिनेटविस्तार किया गया है.

हालांकि नयी टीम में कैंसर स्पेशलिस्ट, प्रोफेसर, सुप्रीम कोर्ट के वकील, रिटायर्ड ऑफिसर, दिग्गज पत्रकार सहित अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग मंत्री बनाये गये हैं. कुछ लोग पहली बार मंत्री बनाये गयेहैं.मंत्रिमंडल विस्तार के पहले यह लगाया जा रहा था कि ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल,पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधानव अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को प्रमोशन मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सिर्फ स्वतंत्र प्रभार के वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें