नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये मंत्रियों के साथ बैठक की है. उन्होंने सभी 19 नये मंत्रियों को कहा कि पहले काम सीखें फिर स्वागत कराने जनता के बीच जायें. उन्होंने कहा कि मुझे काम सीखने में करीब चार महीने लग गये.प्रधानमंत्री ने नये मंत्रियों को नसीहत दी है कि वो मन लगाकर काम करें.
गौरतलब है कि सरकार ने 19 नये मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया है. सबसे ज्यादा मंत्री गुजरात व राजस्थान से हैं. पार्टी ने दलित, ब्राहण व पाटीदार समुदाय के लोगों को मौका दिया है.माना जा रहा कि जातीय समीकरण, यूपी चुनाव, क्षेत्रीय समीकरण व कामकाज को आधार बनाकरकैबिनेटविस्तार किया गया है.

