21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ में अधिक संख्या में आतंकियों को मारा जा रहा है : पर्रिकर

बेंगलुरु: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि अधिक संख्या में हो रहीमुठभेड़ोंके जरिए काफी संख्या में आतंकवादियों को मारा जा रहा है और इससे यह स्पष्ट हुआ है कि देश की खुफिया व्यवस्था मजबूत हुई है और आतंकवाद निरोधक नेटवर्क सुदृढ हो रहा है. पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अधिक संख्या मेंमुठभेड़का […]

बेंगलुरु: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि अधिक संख्या में हो रहीमुठभेड़ोंके जरिए काफी संख्या में आतंकवादियों को मारा जा रहा है और इससे यह स्पष्ट हुआ है कि देश की खुफिया व्यवस्था मजबूत हुई है और आतंकवाद निरोधक नेटवर्क सुदृढ हो रहा है. पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अधिक संख्या मेंमुठभेड़का मतलब है… हम अधिक संख्या में आतंवादियों को मार रहे हैं, हमारी खुफिया व्यवस्था मतबूत हुई है, हमारा आतंकवाद निरोधक नेटवर्क अबसुदृढ़हो रहा है. ‘

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप आतंकवादियों के मारे जाने और सुरक्षा बलों के शहीद होने के अनुपात को देखें..तो आतंकवादियों की मारे जाने का आंकडा सुरक्षा बलों के पक्ष में झुकाव प्रदर्शित करता है (यानी एक सुरक्षाकर्मी के बदले 4-3 या 4-4 आतंकवादी)’ मारे गए आतंकवादियों की संख्या 50 से अधिक हो गयी है जबकि केवल 12 सुरक्षाकर्मियों ने जान गंवायी. रक्षा मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों का नुकसान और कम होना चाहिए.
‘‘ हमारा प्रयास इस दिशा में होना चाहिए. ‘ पर्रिकर से पूछा गया था कि क्या आतंकवादियों के साथ मुठभेड के मामले में वृद्धि का कारण निगरानी में वृद्धि या घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि है. रक्षा मंत्री यहां स्वदेश निर्मित बुनियादी प्रशिक्षण विमान हिन्दुस्तान टर्बो ट्रेनर (एचटीटी..40) की उद्घाटनउड़ानको देखने आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें