17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा का अपव्यय रोकने के लिए राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम की पहल

नयी दिल्ली: ऊर्जा का अपव्यय रोकने के मकसद से सड़कों की सभी तरह की पारंपरिक प्रकाश व्यवस्था को एलईडी लाइट से बदलने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल के तहत पिछले एक वर्ष में 8 लाख से अधिक स्ट्रीटलाइट बदली जा चुकी हैं. देश के 64 शहरी स्थानीय निकायों में कार्य प्रगति पर है जबकि […]

नयी दिल्ली: ऊर्जा का अपव्यय रोकने के मकसद से सड़कों की सभी तरह की पारंपरिक प्रकाश व्यवस्था को एलईडी लाइट से बदलने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल के तहत पिछले एक वर्ष में 8 लाख से अधिक स्ट्रीटलाइट बदली जा चुकी हैं. देश के 64 शहरी स्थानीय निकायों में कार्य प्रगति पर है जबकि 46 शहरी स्थानीय निकायों में कार्य पूरा हो चुका है. ऊर्जा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जनवरी 2015 को 100 शहरों में स्ट्रीटलाइट बदलने और आवास हेतु एलईडी बल्ब प्रदान करने का कार्यक्रम शुरू किया था. इस कार्यक्रम के तहत 31 मार्च 2016 तक 303 शहरी स्थानीय निकायों ने पंजीकरण कराया है.

सरकारी आंकडों के मुताबिक, इस पहल से सालाना 17.4 करोड़ केडब्ल्यूएच ऊर्जा की बचत का अनुमान है और सड़कों पर स्ट्रीटलाइट के लोड में 36 एमडब्ल्यू की कमी आने का अनुमान है, साथ ही सालाना तौर पर ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में 1.9 लाख टन कार्बन डाई आक्साइड की कमी आने का अनुमान है. इस कार्यक्रम के तहत 3.5 करोड़ स्ट्रीटलाइट को बदलने का लक्ष्य रखा गया है और ऐसा अनुमान लगाया गया है कि कार्यक्रम पूरा होने के बाद सालाना 900 करोड़ केडब्ल्यूएच ऊर्जा बचायी जा सकेगी और स्ट्रीटलाइट के स्थापित लोड़ में 1500 एमडब्ल्यू की कमी आ सकेगी. सरकार ने अगले 3 साल में पूरे देश में एल.ई.डी. योजना को पूरी तरह से क्रियान्वित करने का लक्ष्य रखा है.

इस पहल को ऐसे समय में महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब देश के अनेक महानगरों एवं शहरों में स्ट्रीटलाइट की स्थिति खराब है और जहां यह व्यवस्था है.वहां पारंपरिक प्रकाश व्यवस्था होने के कारण ऊर्जा की खपत अधिक होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष पांच जनवरी 2015 को एलईडी बल्ब के इस्तेमाल के लिए घरेलू और स्ट्रीटलाईट कार्यक्रम शुरु करते हुए एलईडी बल्बों के इस्तेमाल को बढावा देने के अभियान को ‘प्रकाश पथ’ करार दिया था.

सरकार ने घरेलू ऊर्जा खपत कम करने के लिए डीईएलपी कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत घरों में इस्तेमाल बल्बों की जगह एलईडी बल्बों का प्रयोग किये जाने की पहल की गई है. इससे बडी मात्रा में बिजली की बचत की जा सकेगी और ऐसा अनुमान है कि इससे बिजली उपभोक्ताओं का 40 हजार करोड़ रुपया बचाया जा सकेगा.इसी तरह से राष्ट्रीय स्तर पर स्ट्रीटलाइट को बदलने का कार्यक्रम है जिसके तहत साढे तीन करोड लाइटों को एलईडी युक्त बल्बों में बदला जाएगा.

स्ट्रीटलाइट को एलईडी युक्त बल्बों में बदलने से शहरी निकाय इकाइयों को 5500 करोड रुपए की बचत होने का अनुमान है.अब तक स्ट्रीटलाइट बदलने से 64190 टन कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन को कम किये जाने का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि घरों में एलईडी बल्बों के इस्तेमाल से भी भारी मात्रा में कार्बनडाईआक्साइड का उत्सर्जन कम होने की बात सामने आई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें