नयी दिल्ली : इस्लामिक स्टेट यानी आईएस अब भारत को दहलाने के फिराक में है. इस बाबत उसने एक वीडियो जारी किया है और पहली बार आईएस ने भारत के खिलाफ अपने खतरनाक इरादों का खुलासा किया है.
इंडियन एक्सप्रेस ने इस संबंध में एक खबर छापी है जिसके मुताबिक आईएस ने वीडियो जारी करके बाबरी, कश्मीर, गुजरात, मुजफ्फरनगर का बदला लेने का एलान किया है. आईएस ने इसके लिए भारत के ही नौजवानों को चुना है. अरबी में बनी 22 मिनट की एक फिल्म आईएस ने ऑनलाइन पोस्ट करके सबका ध्यान आकर्षित किया है. इस वीडियो में आईएस में शामिल हो चुके भारतीय नौजवानों को दिखाया गया है.
#ExpressFrontPage Coming to avenge Babri, Kashmir, Gujarat, Muzaffarnagar: ISIS video https://t.co/otcY0hT48X pic.twitter.com/JiU2fXq6E0
— The Indian Express (@IndianExpress) May 21, 2016
महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला फहाद शेख भी फिल्म में नजर आ रहा है. वह अपने ही देश भारत को धमकाता वीडियो में नजर आ रहा है और बदले की धमकी दे रहा है. आईएस के लिए घर की दहलीज लांघने वाले फहाद शेख ने कहा कि हम जल्द लौटेंगे लेकिन, हाथ में तलवार लेकर बाबरी मस्जिद गिराने का बदला लेने के लिए साथ ही कश्मीर, गुजरात और मुजफ्फरनगर में मुस्लिमों की हत्या का बदला लेंगे.
आपको बता दें कि ठाणे का फहाद शेख इंजीनियरिंग का छात्र था और 2014 में सीरिया जाकर आईएस में शामिल हुआ था. वीडियो में फहाद ठाणे के अपने उस दोस्त शमीम टंकी को श्रद्धांजलि भी दी है जो फहाद के साथ आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया गया था लेकिन, रक्का में वह मारा गया था. फहाद का तीसरा साथी अरीब मजीद भारत लौट चुका है और वह अब एनआईए की निगरानी में है.