10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2014 से पहले चरम पर थे घोटाले, शिमला से गरजे पीएम मोदी, कहा- परिवारवाद ने देश को लूटा

वोट बैंक की राजनीति ने देश का काफी नुकसान किया है. अलग-अलग दलों में परिवारवाद ने देश के विकास को बाधित किया. इस परिवारवाद का खामियाजा देश की जनता ने उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि, हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

केंद्र में बीजेपी सरकार के आठ साल पूरे (8 Years of PM Modi Government) होने के मौके पर पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की धरती से भ्रष्टाचार पर जोरदार वार किया है. उन्होंने कहा कि, 2014 से पहले देश में लूट और घोटाले चरम पर थे. पीएम मोदी शिमला के रिज मैदान में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब सरकार माई-बाप नहीं है. अब सरकार सिर्फ सेवक हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की, और करोड़ों लोगों के खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की.

2014 से पहले लूट और घोटाले चरम पर थे: पीएम मोदी ने शिमला से कहा कि, 2014 से पहले देश में लूट और घोटाले चरम पर थे. जनता परेशान हो रही थी. पूरे देश में लूट खसोट मचा था. पीएम मोदी ने कहा कि, पहले टीवी पर अखबार में लूट खसोट की ही बात होती थी. बात होती थी लूट की, भ्रष्टाचार की, घोटाले की, अफसरशाही की, भाई-भतीजावाद की. बात होती थी अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की.

वोट बैंक की राजनीति ने किया देश का नुकसान: पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने देश का काफी नुकसान किया है. अलग-अलग दलों में परिवारवाद ने देश के विकास को बाधित किया. इस परिवारवाद का खामियाजा देश की जनता ने उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार परिवारवाद से ऊपर सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि, हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

करता रहूं कल्याण के लिए काम: पीएम मोदी ने कहा कि मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर भारतवासी की सुरक्षा के लिए, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए काम करता रहूं. पीएम मोदी ने कहा कि भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले, हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूं, उसे करता रहूं.


Also Read: PM Kisan Yojana 11th Installment: आपके खाते में पहुंची किसान सम्मान निधि की किस्त! ऐसे चेक करें स्टेट्स

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel