रोहतक : हरियाणा के रोहतक में आज सुबह कांग्रेस के एक 60 वर्षीय कार्यकर्ताअशोक काकाकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन हमलावरों ने उनपर उस वक्त कथित तौर पर गोली चलाई जब वे सुबह की सैर पर घर से निकले थे. पुलिस को संदेह है कि हत्या भूमि विवाद को लेकर की गई है.अशोक काका को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी बताया जाता है.
इस संबंध में रोहतक के एसएसपी शशांक आनंद ने बताया कि मृतक कांग्रेस के एक कार्यकर्ता थे. वह यहां रेलवे रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रमुख रह चुके थे और संभवत: वहां पर जेवरों की उनकी एक दुकान भी थी. हमलावरों ने उन पर उस वक्त हमला किया जब वह सुबह की सैर के लिए घर से निकले थे. हमलावरों की संख्या तीन थी. आनंद ने बताया कि अशोक को गोली लगने के बाद पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हत्या का उद्देश्य के संबंध में उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली है कि अपने भाई के साथ भूमि को लेकर उनका कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है.