अगरतला : आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के शांति संदेश को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने नकार दिया है और शांति संदेश के बदले आईएस ने इशारों में उनके सर को कलम करने की धमकी दी. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए रविशंकर ने कहा कि मैंने हाल ही में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के साथ बातचीत शुरू करने का प्रयास किया लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली. इस शांति संदेश के बदलेउन्होंनेमुझे एक शख्स के सिर कटे शव की तस्वीर भेज दी. उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के साथ मेरे शांति वार्ता को इससे धक्का लगा है और मेरे प्रयास का अंत हो गया है.
रविशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि आईएसआईएस कोई शांति वार्ता नहीं चाहता और वह आगे भी कत्लेआम जारी रखना चाहता है. उससे केवल अब सेना ही निपट सकती है. तीन दिवसीय त्रिपुरा के दौरे पर आए रविशंकर ने यहां ये बातें कही और गुरुवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गए. राज्य भर में उन्होंने कई बैठकें की और देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति लाने की आवश्यकता पर जोर दिया. आध्यात्मिक गुरु ने क्षेत्र के उग्रवादी संगठनों से सरकार से शांति वार्ता करने का भी आग्रह किया.59 वर्षीय रविशंकर ने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि सभी संस्कृतियों, धर्मों, मतों और विचारधाराओं को एक साथ जोड़ा जाए.