1. गुजरात में कल की हिंसा के बाद आज बुलाया बंद, मेहसाणा मेंकर्फ्यूजारी, अहमदाबाद, सूरत सहित कई शहरों में इंटरनेट सेवा बंद, लोकल बस सेवा भी बंद. कई शहरों में मोबाइल सेवा भी ठप.
2. उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने पर आज बंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत सुनायेगा फैसला.
3. टीवी अभिनेत्री राहुल राज सिंह कीयाचिकापर आज बंबई हाइकोर्ट में सुनवाई, आज खत्म हो रही है उसकी जमानत अवधि.
4. विदेश मंत्री रूस में हैं और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर चीन में. सुषमा मास्को में रूस व चीन के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. वे वहां आज चीनी रक्षा मंत्री से बात कर सकते हैं.
5. उत्तराखंड हाइकोर्ट में कांग्रेस के बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई हो सकती है.
6. सुपीम कोर्ट में आज चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने पर सुनवाई हो सकती है.
7. दिल्ली में आज वाहनों के ऑड-इवन फार्मूले का पहला कामकाजी दिन है. इस कारण सबकी नजर उस पर रहेगी.
8. आइपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद व मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. यह मैच हैदराबाद में होगा.