14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम : पुलिस फायरिंग में गिरा हाईटेंशन तार, 10 मरे ,16 घायल

तिनसुकिया : असम के तिनसुकिया जिले में पुलिस फायरिंग के कारण बिजली का तार गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 16 लोग घायल हो गये. पुलिस ने फायरिंग तब की जब उसकी स्थानीय लोगों से हत्या के आरोपी को छोड़ने के मुद्दे पर झड़प हो गयी. कल पुलिस ने […]

तिनसुकिया : असम के तिनसुकिया जिले में पुलिस फायरिंग के कारण बिजली का तार गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 16 लोग घायल हो गये. पुलिस ने फायरिंग तब की जब उसकी स्थानीय लोगों से हत्या के आरोपी को छोड़ने के मुद्दे पर झड़प हो गयी. कल पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आज उसे छोड़ने की बात थी. इसी बात को लेकर पुलिस व वहां जुटी भीड़ में झड़प हो गयी, जिसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और गोली हाइवोल्टेज बिजली तार में जाकर लग गयी, जिससे तार टूट कर गिर गया और यह हादसा हो गया. तार वहां भीड़ पर गिरी और लोग हताहत हुए.

पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर लिया था. पुलिस का आरोप है कि लोगों के पास पेट्रोल बम व हथियार थे. प्रदर्शनकारियों पर थाने के भीतर पत्थर और लकड़ी भी फेंकने का भी आरोप है. इससे खिड़कियों के शीशे टूट गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में कुछ दिनों पहले दो लोगों का मर्डर हुआ था. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये विरोध किया जा रहा था.तिनसुकिया के एसपी एमडी महंता ने बताया कि जख्मी हुए लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया है. जख्मी लोगों का तिनसुकिया सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तिनसुकिया जिले में आज बिजली का तार गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उचित कदम उठाने को कहा.सिंह ने तत्काल असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से बातचीत की जिन्होंने सिंह को स्थिति से अवगत कराया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तिनसुकिया जिले में आज बिजली का तार गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया.’

पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने घायल हुए लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की. प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी से स्थिति के बारे में बातचीत की.’ इसमें कहा गया है कि गृह मंत्री ने तुरंत असम सरकार से संपर्क किया और सरकार को इस संबंध में उचित कदम उठाने को कहा.गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि सिंह ने गोगोई से बातचीत की जिन्होंने सिंह को पांगेरी की स्थिति से अवगत कराया.‘‘बताया जाता है कि स्थिति नियंत्रण में है.’ गृह मंत्रालय के कार्यालय ने ट्वीट में कहा कि गृह मंत्री ने तिनसुकिया में बिजली का तार गिरने के कारण लोगों के मारे जाने पर शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें