18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर 110 हुई, पीएम ने राज्य सरकार से हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी

तिरुवनंतपुरम:केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिलिंग मंदिर में आज तड़के भीषण आग लग गयी जिसमें करीब 110 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हो गये इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टरों की एक टीम के साथ कोल्लम स्थित घटनास्थल पहुंचे , जहां उनके साथ केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांड़ी भी […]

तिरुवनंतपुरम:केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिलिंग मंदिर में आज तड़के भीषण आग लग गयी जिसमें करीब 110 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हो गये इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टरों की एक टीम के साथ कोल्लम स्थित घटनास्थल पहुंचे , जहां उनके साथ केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांड़ी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि आग लगने की मुख्य वजह आतिशबाजी थी. घटना से पूरे केरल में शौक की लहर दौड़ गयी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुत्तिलिंग मंदिर के बाद अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री के साथ केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड़्डा भी मौजूद थे . इस बीच सीएम के साथ प्रधानमंत्री ने बैठक भी किया. ओमान चांडी ने कहा घटना की जांच की जायेगी.प्रधानमंत्री ने घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हादसा दुखदायक है कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि मौत इस तरह से आ सकती है. भारत सरकार केरल के लोगों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो घायलों को दिल्ली या मुंबई शिफ्ट किया जायेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार से पूरी हादसे की रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हादसे में घायल लोगों को जहां भी बेहतर इलाज की जरूरत पड़ेगी भेजा जायेगा, फिलहाल 50 कार्टून दवा भेज दिया गया है. 15 डॉक्टर लगातार मरीजों की निगरानी कर रहे हैं.

ए के एंटनी के साथ कोल्लम पहुंचे राहुल गांधी

पुत्तिंगल मंदिर में हुए हादसे के बाद स्थिति का जायजा लेने दुर्घटना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला और कांग्रेस नेता एके एंटनी भी साथ में मौजूद थे.इससे पहले राज्य के मुख्‍यमंत्री ओमान चांडी घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया. घटनास्थल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि इस हादसे में अबतक 100लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 56 की पहचान की जा चुकी है. चांडी ने 1 बजे मामले को लेकर आपातकालिन बैठक भी बुलाई है.

पीएम ने मृतकों के लिए 2-2 लाख जबकि घायलों के लिए 50-50 हजार के मुआवजे का एलान किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मैं थोड़ी देर में केरल के घटनास्थल पर पहुंचुंगा. खबर है कि पीएम के साथ एक डॉक्टरों की टीम भी जाएगी. इधर, मंदिर प्राधिकारियों के ऊपर के स दर्ज कर लिया गया है. हादसे के बाद बचाव और राहत अभियान के लिए राज्य पुलिस, राज्य आपदा मोचन दल और अग्निशामक दल घटनास्थल पर हैं. नेवी की मेडिकल टीम भी रहत बचाव में जुटी है.

पुलिस ने जानकारी दी कि मंदिर में उत्सव के चलते मध्यरात्रि से ही परिसर में आतिशबाजी की जा रही थी और सैकडों लोग इसे देखने के लिए एकत्र हुए थे. पुलिस ने बताया कि तडके लगभग तीन बजे जब आतिशबाजी खत्म होने वाली थी, तभी पटाखों और आतिशबाजी की अन्य सामग्री से भरे गोदाम ‘कंबापुरम’ में संभवत: एक विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में आम पुरुषों और महिलाओं के अलावा पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

"

पीएम मोदी ने कहा-घायलों के लिए दुआ कर रहा हूं,घटना दिल दहलाने वाली

प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने ट्वीट करके हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मंदिर की घटना हृदय विदारक है. मेरी संवेदना मृतकों और घायलों के परिवार के साथ है. पीएम ने ट्वीट के माध्‍यम से जानकारी दी कि इस घटना के बाद मैंने केरल के सीएम ओमन चांडी से चर्चा की है और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया है. मोदी ने चांडी से कहा है कि अगर जरूरत हुई तो घायलों को दिल्ली भी शिफ्ट किया जाएगा. मोदी ने कहा कि घायलों के लिए मैं दुआ कर रहा हूं. यह घटना दिल दहलाने वाली है.प्रधानमंत्री ने कहा कि कोल्लम में आग लगने से हुए हादसे की वजह से उत्पन्न हालात का जायजा लेने के लिए वह जल्द ही केरल जाएंगे.

नौसेना और वायुसेना ने बचाव अभियान में मदद के लिए लगाए पोत और हेलीकॉप्टर
केरल के मंदिर में भीषण आग लगने की दुर्घटना के बाद जारी बचाव अभियानों में मदद करने के लिए भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना ने छह हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान तैनात किया है. इस दुर्घटना में 110 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. भारतीय वायुसेना ने चार हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं, जिनमें एमआई17 और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर :एएलएच: शामिल हैं. भारतीय नौसेना दक्षिणी नौसैन्य कमांड से एक डोर्नियर और दो एएलएच को चिकित्सीय दलों के साथ तैनात कर रही है. नौसेना ने तीन नौसैन्य पोत- आईएनएस काबरा, कालपेणि और आईएनएस सुकन्या को चिकित्सीय सामग्री के साथ कोल्लम तट पर तैनात किया है ताकि घायलों को चिकित्सीय मदद दी जा सके. कोच्चि के नौसैन्य कमांड अस्पताल में सर्जरी करने वाले दलों को भी तैयार रखा गया है.

दुर्घटनास्थल पर हालात खतरनाक : चांडी

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज पुत्तिंगल देवी के मंदिर में स्थिति को ‘‘अभूतपूर्व’ और ‘‘खतरनाक’ बताया जहां एक उत्सव के दौरान हुए विस्फोट में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई. चांडी ने चुनाव के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और दुर्घटना स्थल की ओर जा रहे हैं. उन्होंने बताया ‘‘दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान पूरा हो चुका है. अब सरकार का ध्यान घायलों को अच्छे से अच्छा उपचार मुहैया कराने पर है.’ मृतकों की संख्या पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संख्या बढेगी क्योंकि उन विभिन्न अस्पतालों से खबरें आ रही हैं जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. चांडी ने कहा ‘‘यह अभूतपूर्व और खतरनाक स्थिति है.’ उन्होंने कहा कि घायलों को उनके परिजनों ने जिन अस्पतालों में पहुंचाया है वहां सरकार उन्हें इलाज की पूरी सुविधा प्रदान करेगी. चांडी ने बातया कि राज्य के मुख्य सचिव से चुनाव आयोग को एक पत्र लिखने को कहा गया है जिसमे आयोग से यह अनुरोध किया जाएगा कि वह घायलों को इलाज की सुविधा दिए जाने को चुनाव आचार संहिता के दायरे से बाहर करने की मंजूरी दे दे.

शाह ने केरल में जन सभाएं रद्द कीं
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पुत्तिंगल देवी मंदिर में भीषण आग लगने के कारण हुई भयावह त्रासदी के मद्देनजर राज्य में अपने सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. शाह ने आज केरल में दो रैलियों को संबोधित करना था. उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ मेरी और भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की संवेदनायें हैं. शाह ने ट्वीट में कहा, ‘‘केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने की घटना में जिंदगियां जाने पर हुई व्यथा को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। दुख की इस घडी में मैं पीडित लोगों के साथ हूं.’ शाह ने लिखा, ‘‘केरल में आज के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर रहा हूं.’ शाह ने आज कन्नूर और पत्तनमथिट्टा में जन सभाओं को संबोधित करना था। केरल में मई में चुनाव होने हैं. मंदिर परिसर में आज लगी भीषण आग में 110 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 350 लोग घायल हो गए हैं. मंदिर में चल रही आतिशबाजी के दौरान कुछ चिंगारियां निकलकर पटाखों और आतिशबाजी के सामान से भरे गोदाम में गिर गई थीं, जिसके बाद भीषण आग लग गई थी.

क्यों मशहूर है पुत्तिंगल मंदिर

यह देवी मंदिर आतिशबाजी के लिए काफी फेमस है. प्रत्येक नवरात्र को यहां आतिशबाजी प्रतियोगिता होती है जिसे देखने यहो सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. जानकारी के अनुसार आतिशबाजी और संगीत के शोर में ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं चला की यहां आग लगी है और जैसे ही आग की खबर फैली यहां भगदड़ मच गई. कई लोगों की दबने के कारण मौत हो गई.कोल्ल्म केरल का एक शहर है जो समुद्र तट पर बसा है. पुतिंगल मंदिर कोल्लम से मात्र 20 किलोमीटर दूर पारावुर में स्थित है. यह मंदिर काफी पुराना है और काफी विख्‍यात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें