अहमदाबाद : बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात में 22 और 29 नवम्बर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज्य पहुंच गए हैं. गुजरात भाजपा मीडिया संयोजक हर्षद पटेल ने कहा, ‘‘यहां की नारणपुरा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह कल राज्य पहुंचे और अहमदाबाद आने से पहले सोमनाथ मंदिर में पूजा की.’
शाह की मौजूदगी महत्व रखती है क्योंकि गुजरात भाजपा संसदीय बोर्ड ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी)के साथ ही राज्य में पांच अन्य नगर निगमों के लिए 22 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित कर दी है. भाजपा के कई स्थानीय नेता और पार्षद शाह से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे.

