8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राउत ने कहा, शिवसेना भाई नहीं बाप है

मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की लड़ाई चरम पर पहुंच गयी है. आज दशहरा उत्सव में शिवसेना ने भाजपा को जमकर लताड़ा. कार्यक्रम में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि शिव सेना ना छोटा भाई है ना बड़ा भाई, शिव सेना बाप है. […]

मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की लड़ाई चरम पर पहुंच गयी है. आज दशहरा उत्सव में शिवसेना ने भाजपा को जमकर लताड़ा. कार्यक्रम में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि शिव सेना ना छोटा भाई है ना बड़ा भाई, शिव सेना बाप है. वे इतने में ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बाप के सामने सबको झुकना होगा.

इधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या मामले पर भाजपा का मजाक उडाते हुए कहा कि पार्टी राम मंदिर बनाने का वादा कर रही है बिना यह बताए कि कब. उन्होंने कहा कि मतभेदों के बावजूद शिवेसना के महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार से बाहर होने की उम्मीद नहीं है.उद्धव ने दशहरा कार्यक्रम में कहा , ‘‘हम पता है सत्ता में कब तक रहना है.’ दादरी की घटना की वजह से देश की छवि खराब हुई है, सुधीन्द्र कुलकर्णी पर स्याही डालने से नहीं. लोगों के घरों में गौमांस ढूंढने की बजाय देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करो और समान आचार संहिता लागू करो.

संजय राउत ने कार्यक्रम में आगे कहा अगले साल शस्त्रपूजन के लिए तलवार से काम नहीं चलेगा एके-47 और तोप भी लानी पडेगी. हमें अब पाकिस्तान से लड़ना है और उसे सबक सिखाना है. सूबे के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की ओर से पाकिस्तान जाने की बात का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान गया था क्योंकि मुझे शिवसेना प्रमुख ने अनुमति दी थी.

राउत ने कहा शिवसेना के 50 सांसद भी चुनकर आते हैं तो हम दाऊद और शरीफ को घसीट कर ले आयेंगे. आपको बता दें इन दिनों शिवसेना पाकिस्तान विरोधी कार्यक्रम करके चर्चे में है. हाल ही में सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोतकर और गुलाम अली के कार्यक्रम का विरोध करके शिवसेना ने यह दिखा दिया कि वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार या लेखक या खिलाडी को महाराष्‍ट्र की धरती पर कदम रखने नहीं देगी. शिवसेना ने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर भी विरोध करके पानी फेर दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel