नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिनों -दिन बढ़ती जा रही है. ट्विटर पर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. मौजूदा समय में मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या डेढ़ करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है.
ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में मोदी अब केवल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से पीछे हैं. ओबामा दुनिया में पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें ट्विटर पर मौजूदा समय में 64 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं. ट्विटर पर ओबामा दुनिया के सबसे अधिक फॉलो करने वाले नेता हैं. ओबामा के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नंबर आता है. हालांकि भारत में इस मामले में मोदी तीसरे नंबर पर आते हैं. मोदी अब भी भारत में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और शाहरुख खान से पीछे चल रहे हैं.
ट्विटर पर अमिताभ के फॉलोअर्स की संख्या जहां 16,993,273 और शाहरुख खान के 15,296,537 फॉलोअर्स हैं. गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में सबसे अधिक सक्रिय रहने वाले नेता हैं. वह समय-समय पर अपने आइडिया और सुझाव लोगों को देते रहते हैं.