नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि एल सी गोयल को गृह सचिव के पद से अचानक संभवत: इसलिए हटाया गया है क्योंकि वह केंद्र के एनएससीएन (आईएम) के साथ हुए नगा शांति समझौते के बारे में जानकारी चाहते थे.
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनन्द शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, सरकार शायद उनसे इसलिए खिन्न हो गयी क्योंकि उन्होंने नगा समझौते के बारे में जानकारी मांगी थी क्योंकि गृह मंत्रालय इस घटनाक्रम से अवगत नहीं था. संभवत: ऐसा समझा गया हो कि वह ऐसी हिम्मत कैसे कर सकते हैं..प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी कार्यशैली के लिए निशाने पर लेते हुए शर्मा ने ध्यान दिलाया कि पिछले 15 माह में भारत सरकार के दो गृह सचिवों को अपमानित किया गया और हटा दिया गया तथा एक विदेश सचिव को भी हटाया गया.