नयी दिल्ली : सीबीआई ने व्यापमं के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक के अलावा 37 अन्य के खिलाफ मध्यप्रदेश कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी और निरीक्षक, वजन और माप भर्ती परीक्षा 2012 में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में आज प्राथमिकी दर्ज की.
Advertisement
सीबीआई ने व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
नयी दिल्ली : सीबीआई ने व्यापमं के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक के अलावा 37 अन्य के खिलाफ मध्यप्रदेश कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी और निरीक्षक, वजन और माप भर्ती परीक्षा 2012 में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में आज प्राथमिकी दर्ज की. सीबीआई ने कहा कि पंकज त्रिवेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जो व्यापम के […]
सीबीआई ने कहा कि पंकज त्रिवेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जो व्यापम के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक थे और घोटाले के सरगनाओं में से एक संदिग्ध माने जाते हैं. व्यापम के तत्कालीन सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिंदर और 36 अन्य के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए.
सीबीआई के प्रवक्ता ने आज यहां कहा, प्राथमिकी 38 आरोपियों के खिलाफ है जिनमें व्यापम के परीक्षा नियंत्रक और तत्कालीन सिस्टम एनालिस्ट भी शामिल हैं. इन पर मध्यप्रदेश कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी और निरीक्षक, वजन और माप भर्ती परीक्षा 2012 में कथित अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
एजेंसी ने दो लोगों की मौत के सिलसिले में दो और प्रारंभिक जांच दर्ज की है जो मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) में नामांकन और नियुक्तियों से कथित रुप से जुडे हुए थे.
पहली पीई 30 वर्षीय रामेन्द्र सिंह के बारे में है जो जनवरी 2015 में ग्वालियर स्थित अपने घर पर फांसी पर लटकते पाए गए थे. सिंह संदिग्ध लाभार्थी थे और दूसरे उम्मीदवारों के लिए कथित तौर पर परीक्षाओं में उपस्थित होते थे. ये तथ्य राज्य पुलिस द्वारा उनकी मौत की जांच में सामने आए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement