पीएम मोदी भ्रष्टाचारियों के ''चौकीदार'' : कपिल सिब्बल

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सरकार के विदेश नीति से लेकर भाजपा शासित प्रदेशों के घोटाले तक के मामले में सरकार की रवैये की आलोचना की . उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एकतरफा ई वीजा की […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सरकार के विदेश नीति से लेकर भाजपा शासित प्रदेशों के घोटाले तक के मामले में सरकार की रवैये की आलोचना की . उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एकतरफा ई वीजा की घोषणा कर रहे हैं . प्रधानमंत्री चीन और अमेरिका जा रहे हैं लेकिन अफ्रीका भूल गये हैं. अफ्रीका उभरती हुई अर्थव्यवस्था है.
इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पश्चिम एशिया का दौरा नहीं कर रहे है जबकि हमारा देश सबसे ज्यादा तेल काआयात पश्चिम एशिया से करता है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने इंडो-अफ्रीका समिट में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री का विदेश दौरे को सिर्फ साउंड और लाइट का शो करार दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




