नयी दिल्ली : कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सरकार के विदेश नीति से लेकर भाजपा शासित प्रदेशों के घोटाले तक के मामले में सरकार की रवैये की आलोचना की . उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एकतरफा ई वीजा की घोषणा कर रहे हैं . प्रधानमंत्री चीन और अमेरिका जा रहे हैं लेकिन अफ्रीका भूल गये हैं. अफ्रीका उभरती हुई अर्थव्यवस्था है.
इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पश्चिम एशिया का दौरा नहीं कर रहे है जबकि हमारा देश सबसे ज्यादा तेल काआयात पश्चिम एशिया से करता है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने इंडो-अफ्रीका समिट में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री का विदेश दौरे को सिर्फ साउंड और लाइट का शो करार दिया.
कपिल सिब्बल ने कहा कि हमलोगों को सरकार के पाकिस्तान नीति समझ नहीं आ रही हैं. सिर्फ जुलाई में पाकिस्तान की ओर से पांच सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने सरकार पर हमला बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्होंने कहा था कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफमैं चौकीदार रहूंगा. जबकि आज पीएम खुद भ्रष्टाचारियों के चौकीदार बन गये हैं. अभी तक लोकपाल भी नहीं पास किया हैं. सरकार के एक-तिहाई मंत्री पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछली सरकार की तुलना में वर्तमान सरकार के दोगुनी संख्या में मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं
कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार का व्यवहार निराशाजनक है प्रधानमंत्री ने नारा दिया था न खाऊंगा न खाने दूंगा वो नारा बदल चुका है. उन्होंने कहा कि पहली बार आधुनिक भारत में कोई आइआइटी को एंटी-हिंदू करार दे रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी शिक्षीत आदमी की सोच को एंटी हिंदू का तमगा लगा दिया जाता है.सरकार मोदी-केन्दि्रत है न कि जनता केन्द्रित.कांग्रेस ने कहा किसी भी कीमत पर किसान विरोधी लैंड बिल पास नहीं होने दिया जाएगा.