17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं विवाद के बीच दिल्ली में चौहान, भाजपा नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

नयी दिल्ली: व्यापमं घोटाले को लेकर खडे हुए विवाद को लेकर विपक्ष से कडे प्रहार का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली पहुंचे और वह इस मामले पर चर्चा के लिए भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कल […]

नयी दिल्ली: व्यापमं घोटाले को लेकर खडे हुए विवाद को लेकर विपक्ष से कडे प्रहार का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली पहुंचे और वह इस मामले पर चर्चा के लिए भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कल उच्चतम न्यायालय कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तथा तीन अन्य लोगो की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. इन्होंने व्यापमं घोटाले की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की है.

बहरहाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिल्ली आने का आधिकारिक कारण बताया गया है कि वह इस साल के आखिर में भोपाल में होने जा रहे विश्व हिंदी सम्मेलन की तैयारियों के सदंर्भ में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

व्यापमं मामले को लेकर चौहान पर विपक्ष करारा हमला कर रहा है. उन्होंने कल पलटी मारते हुए इस मामले की सीबीआई जांच पर सहमति जताई और इसके लिए उच्च न्यायालय से आग्रह किया. उधर, उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच की मांग वाली राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई तक के लिए टाल दी और कहा कि इस मामले से संबंधित जनहित याचिकाएं उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित हैं.

सूत्रों के अनुसार चौहान अपने दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे और वह व्यापमं मामले से जुडे कई पहलुओं पर चर्चा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें