10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ललितगेट” मामला : अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और माना जाता है कि उन्होंने ललित मोदी द्वारा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे की कंपनी में 11 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से वसुंधरा को कथित रुप से फायदे से जुडे नये खुलासे पर पार्टी […]

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और माना जाता है कि उन्होंने ललित मोदी द्वारा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे की कंपनी में 11 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से वसुंधरा को कथित रुप से फायदे से जुडे नये खुलासे पर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की.

भाजपा सूत्रों ने कहा कि मोदी और शाह के बीच लंबी बैठक प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई. इससे पहले शुक्रवार को शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की थी जिन्होंने प्रधानमंत्री के साथ एक अलग बैठक की.

माना जाता है कि जेटली और शाह ने वसंधुरा और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से जुडे विवाद से निकलने के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार किया. वसुंधरा द्वारा चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में कहा गया कि उनके अपने सांसद बेटे दुष्यंत सिंह के मालिकाना नियांत हेरीटेज होटल में 3280 शेयर हैं. मोदी ने इस कंपनी में 11 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें