नयी दिल्ली : सीबीआई ने आज एक विशेष अदालत को बताया कि उसने सेवानिवृत्त हो चुके एक सरकारी अधिकारी पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के अपने अनुरोध की स्थिति जानने के लिए कोयला मंत्रालय से संपर्क किया है.
जांच एजेंसी राज्यसभा सांसद विजय दर्डा की कथित संलिप्तता वाले कोयला घोटाले के इस मामले में पूर्व सरकारी अधिकारी की कथित भूमिका के लिए उस पर मुकदमा चलाने की मंजूरी कोयला मंत्रालय से मांगी है.
सीबीआई ने कहा कि कोयला मंत्रालय के अधिकारी एल.एस. जनोती जिनके खिलाफ मंजूरी लंबित है, अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और हमने इस मुद्दे पर मंत्रालय के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा है.
विशेष सीबीआई जज भरत पाराशर ने कहा, वरिष्ठ सरकारी वकील द्वारा बताया गया है कि अनुभाग अधिकारी एल.एस. जनोती सेवानिवृत्त हो चुके हैं. सीबीआई के अनुरोध की स्थिति जानने के लिए संयुक्त सचिव को पत्र भेजा गया है. लेकिन अभी तक उनसे कोई जवाब नहीं मिला है.
सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने इस मुद्दे पर अदालत को अवगत कराने के लिए कुछ और समय मांगा जिसके बाद जज ने मामले की सुनवाई 29 जून तक के लिए टाल दी.
