17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की मदद के वादे को पूरा करने के लिए ईरानी ने हिन्दू कालेज का किया दौरा

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक नेत्रहीन छात्र से किये गये वादे को पूरा करने के लिए आज हिन्दू कालेज का दौरा किया ताकि निशक्तजनों को फीस माफी योजना का विस्तार नहीं करने के मुद्दे के साथ अन्य अनियमितताओं से जुडी शिकायतों का समाधान निकाला जा सके. प्रथम वर्ष के […]

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक नेत्रहीन छात्र से किये गये वादे को पूरा करने के लिए आज हिन्दू कालेज का दौरा किया ताकि निशक्तजनों को फीस माफी योजना का विस्तार नहीं करने के मुद्दे के साथ अन्य अनियमितताओं से जुडी शिकायतों का समाधान निकाला जा सके. प्रथम वर्ष के स्नातक छात्र संदीप ने कल खालसा कालेज में एक समारोह के दौरान मंत्री से फीस माफी के मुद्दे पर मदद मांगी थी जिसके बाद उन्होंने वादा किया था कि वह इस मामले को देखने के लिए कालेज आयेंगी.

बिना किसी कार्यक्रम के ईरानी के दौरे के बाद कालेज ने निशक्त लोगों को फीस माफी की घोषणा की और कहा कि चेक जल्द ही जारी किये जायेंगे. मंत्री से मुलाकात करने वाली हिन्दू कालेज की कार्यवाहक प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत हिन्दू कालेज के छात्रों की हास्टल फीस अब पूरी तरह माफ कर दी जायेगी और होस्टल के भोजनालय के बकाये का 50 प्रतिशत माफ किया जायेगा.

स्मृति ईरानी कालेज में करीब 20 मिनट तक रुकी और उन्होंने संदीप के साथ कालेज के शिक्षकों से भी मुलाकात की जो दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को हिन्दू कालेज में कथित अनियमितता की शिकायत के बारे में पत्र लिखने पर दंडित किये जाने को लेकर पिछले 42 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बारे में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने ईरानी को एक ज्ञापन भी सौंपा और शिक्षकों के पेंशन में भुगतान में देरी के मुद्दे पर मंत्री से मदद मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें