7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, विनयशील ओबरॉय बने उच्च शिक्षा विभाग में सचिव

नयी दिल्ली : केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुई है. शीर्ष स्तर पर किये गये अधिकारियों के फेरबदल के तहत सरकार ने गुजरात कैडर की वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रीता ए तिवतिया को नया वाणिज्य सचिव नियुक्त किया है. वहीं राजीव नयन चौबे को नागर विमानन सचिव […]

नयी दिल्ली : केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुई है. शीर्ष स्तर पर किये गये अधिकारियों के फेरबदल के तहत सरकार ने गुजरात कैडर की वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रीता ए तिवतिया को नया वाणिज्य सचिव नियुक्त किया है. वहीं राजीव नयन चौबे को नागर विमानन सचिव बनाया गया है.

वर्ष 1981 बैच की आईएएस अधिकारी तिवतिया अभी दूरसंचार विभाग में विशेष सचिव हैं. वहीं तमिलनाडु कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी चौबे अभी बिजली मंत्रालय में विशेष सचिव हैं. वह नागर विमानन सचिव वी सोमसुंदरम का स्थान लेंगे. सोमसुंदरम को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में भेज दिया गया है. इस बारे में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी किये हैं.
सोमसुंदरम ने विनय शील ओबरॉय का स्थान लिया है. ओबरॉय अब उच्च शिक्षा विभाग में सचिव होंगे. ओबरॉय, सत्यनारायण मोहंती से प्रभार लेंगे. मोहंती को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का महासचिव बनाया गया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार को खान सचिव बनाया गया है. कुमार अनूप के पुजारी का स्थान लेंगे, जिन्हें सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्रालय में सचिव बनाया गया है.
गुजरात कैडर के एक अन्य आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार पुजारी को पी के सिन्हा के स्थान पर बिजली सचिव नियुक्त किया गया है. सिन्हा को अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है. पुजारी अभी कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग में विशेष सचिव व वित्तीय सलाहकार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें