20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 दिनों के लंबे अज्ञातवास के बाद आज वापस आएंगे राहुल गांधी

नयी दिल्‍ली : करीब डेढ़ महीने के लंबे अज्ञातवास के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी आज वापस देश लौटने वाले हैं. लंबे समय से सार्वजानिक मंच से दूर हुए राहुल गांधी के इस तरह अचानक से गायब हो जाने से लोगों ने कई सवाल खड़े किये. शुरुआत में उनके ही पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेताओं […]

नयी दिल्‍ली : करीब डेढ़ महीने के लंबे अज्ञातवास के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी आज वापस देश लौटने वाले हैं. लंबे समय से सार्वजानिक मंच से दूर हुए राहुल गांधी के इस तरह अचानक से गायब हो जाने से लोगों ने कई सवाल खड़े किये. शुरुआत में उनके ही पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेताओं का अलग-अलग बयान ने राहुल की गैरमौजूदगी को एक मुद्दा ही बना दिया था.
फिलहाल राहुल गांधी के कार्यालय से एक टीवी चैनल की बातचीत में इस बात की पुष्टि की गयी है कि वे आज रात तक वापस आ जाएंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्‍विजय सिंह ने कुछ समय पूर्व ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि राहुल 19 अप्रैल को होने वाली किसान रैली में पूरे देश के किसानों को संबोधित करेंगे. उन्‍होंने बताया कि इस रैली में देशभर के लाखों किसानों के भाग लेने की संभावना है.
वहीं कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता एके एंटोनीने राहुल की वापसी की पुष्टि करते हुए बताया था कि ‘ यह कितनी बार बताना होगा कि राहुल 19 तारीख को होने वाली में जरूर हिस्‍सा लेंगे. उनके साथ उनकी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी.
इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि राहुल 12 या 13 अप्रैल को वापस लौटेंगे. लेकिन नजदीकीसूत्रों ने उनकी वापसी का नया शेड्यूल अब 15 अप्रैल को बताया है. माना जा रहा है कि राहुल वापसी के बाद फिर से नये सिरे से कांग्रेस की कमान संभालेंगे.
राहुल गांधी 23 फरवरी को शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र की शुरुआत से ही अज्ञातवास में हैं. कुछ लोगों का मानना था कि राहुल आमसभा में हुई कांग्रेस की करारी हार होने का जिम्‍मेदार राहुल के सर पर मढ़ने से वो नाराज थे. इसीलिए 55 दिनों के लंबे अज्ञातवास में चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें