नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के अपने समकक्ष नवाज शरीफ को आज पत्र लिख कर ‘पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस’ के अवसर पर बधाई दी. नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ट्वीटर पर लिखा ‘मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर उन्हें पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी है.’
I have written to Pakistan PM Mr. Nawaz Sharif, conveying my greetings on the National Day of Pakistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2015
इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत भी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान को बातचीत से सारी समस्याओं का हल निकालना चाहिए. उन्होंने लिखा कि लेकिन बातचीत ऐसे माहौल में होना चाहिए जहां हिंसा और आतंक न हो.’ गौरतलब है कि दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान उच्चायोग में भी सोमवार को पाकिस्तान दिवस मनाया जाएगा.
It is my firm conviction that all outstanding issues can be resolved through bilateral dialogue in an atmosphere free from terror & violence
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2015
इस मौके पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक के साथ कई अलगाववादी नेता शिरकत करेंगे. पहले यह खबर आई थी कि इसमें रिहा हुए अलगाववादी नेता मसरत आलम भी शामिल होंगे लेकिन इस खबर का खुद मसरत ने खंडन किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कुछ निजी कार्य के कारण मैं इसमें शिरकत नहीं कर पाऊंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा, उनका इस बात में दृढ विश्वास है कि पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों को ‘आतंक और हिंसा मुक्त माहौल’ में द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है.
हाल ही में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में हमले किये हैं. पहला हमला आतंकवादियों ने कठुआ के पुलिस स्टेशन पर किया वहीं दूसरा हमला उन्होंने उसके अगले दिन सांबा में सेना के एक शिविर पर किया. समझा जाता है कि ये हमले पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने किए हैं.
भारत ने हाल ही में अपने विदेश सचिव एस. जयशंकर को पाकिस्तान भेजा जहां उन्होंने अपने समकक्ष के अलावा कुछ राजनीतिक नेताओं से भी भेंट की.