10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhopal News: भोपाल में गिरा 3 मंजिला मकान, एक मजदूर की मौत, 4 की हालत गंभीर

भोपाल के शाहपुरा में एक 3 मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा हुआ. भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावण्या ने कहा कि किसी के निजी मकान को तोड़ने का कार्य चल रहा था.

भोपाल (‍Bhopal) के शाहपुरा में एक 3 मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा हुआ. भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावण्या (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने कहा कि किसी के निजी मकान को तोड़ने का कार्य चल रहा था. घटना के में एक मज़दूर के दबने और 2 मजूदरों के घायल होने की खबर मिली है. फिलहाल घायलों को अस्पतला ले जाया गया है.

25 साल पुरानी थी मकान

बताया जा रहा है कि 3 मंजिला मकान 25 साल पुरानी थी. ये मकान किसी पुलिस अधिकारी की थी जिसे तोड़कर नया मकान बनाया जा रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक मकान का स्ट्रक्चर गिरने के दौरान यह हादस हुआ है. मकान को तोड़ने के लिए 5 मजदूरों को लगाया गया था. मकान गिरते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दौड़कर 4 मजूदरों को बचा लिया. फिलहाल घायलों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: Madhya Pradesh: बागेश्वर धाम गयी उत्तर प्रदेश की महिला को चलती ट्रेन से फेंका, मध्यप्रदेश में हुई घटना

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्थानिय लोगों के अनुसार बुजुर्ग मजदूर की घटना में मौत हो गई है, जिसके दबे होने की आशंका है. मजदूर की पहचान 65 साल के रामविलास कहार के तौर पर की गयी है. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौजूद हैं. मलबे में दबे मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू कर दिया गया है.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

भोपाल कलेक्टर अ‍विनाश लावण्या ने घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटनास्थल पर पहुंचे नेता और अधिकारी

वहीं, सूचना मिलने पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, पू्र्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें