Advertisement
पीडीपी, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की जल्द घोषणा के दिए संकेत
जम्मू: पीडीपी और भाजपा ने गुरूवार संकेत दिए कि वे जल्द ही जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार के गठन की घोषणा करेंगे. इस सिलसिले में दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की गुरूवार को यहां बैठक हुई. पीडीपी के प्रवक्ता नईम अख्तर ने सरकार बनाने के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘अब मेरा मानना […]
जम्मू: पीडीपी और भाजपा ने गुरूवार संकेत दिए कि वे जल्द ही जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार के गठन की घोषणा करेंगे. इस सिलसिले में दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की गुरूवार को यहां बैठक हुई.
पीडीपी के प्रवक्ता नईम अख्तर ने सरकार बनाने के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘अब मेरा मानना है कि हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना पडेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अब सुचारु वार्ता बहुत दूर नहीं है. हम इस बारे में आगे की सोच रहे हैं.’’ 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों के परिणाम पिछले वर्ष 23 दिसम्बर को आए जिसमें पीडीपी 28 सीटों के साथ सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी जबकि 25 सीटों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर रही. राज्य में फिलहाल राज्यपाल का शासन है.
यह पूछने पर कि राज्य में कब तक लोकप्रिय सरकार बनेगी, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी नेतृत्व सभी मुद्दों पर चर्चा कर रहा है और अब समय ही बताएगा.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास करती है और ‘‘हम चीजों के पीछे नहीं भागते. प्रक्रिया में समय लगेगा.’’राज्य में सरकार बनने में विलंब होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी के नेता उपयुक्त स्तर पर चर्चा कर रहे हैं और मुद्दे पर बहस हो रही है. जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है वे मुद्दे पर बोलने के योग्य हैं.’’ वह दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की दो घंटे चली बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
सिंह ने कहा, ‘‘हमारी आज यहां बैठक कई सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा के लिए हुई, यहां सरकार बनाने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. हमने आगामी राज्यसभा चुनाव (सात फरवरी को) और दो सीटों पर कैसे जीतें, इसको लेकर चर्चा की.’’
भाजपा के राज्य अध्यक्ष और सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा, ‘‘अभी हम इतना ही कह सकते हैं कि राज्य में निश्चित रुप से सरकार बनेगी और हम राज्य के लोगों को मजबूत एवं स्थिर सरकार देने की प्रक्रिया में लगे हैं.’’ बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए बैठक हुई कि पार्टी के दो सदस्य राज्यसभा चुनावों में जीत दर्ज करें.
यह पूछने पर कि राज्यसभा चुनावों के लिए पार्टी का पीडीपी से कोई समझौता हुआ है तो शर्मा ने कहा, ‘‘हम दो सीटों पर चुनाव लड रहे हैं और दूसरे दल के सहयोग के बिना हम इन दो सीटों पर नहीं जीत सकते.’’ गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस का संयुक्त उम्मीदवार होने के बारे में पूछने पर भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ये लोग सरकार बनाने के लिए महागठबंधन करना चाहते थे लेकिन विफल रहे.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement