गृह मंत्री ने कहा कि हम शांति के पुजारी हैं, विस्तारवादी नहीं हैं. भारत का इतिहास गवाह है कि हम कभी विस्तारवादी नहीं रहे. हमने किसी देश पर कभी हमला नहीं किया. चीन को इस बात को समझना चाहिए.
Advertisement
विस्तारवाद भारत की आदत नहीं : राजनाथ
कानपुर/नयी दिल्लीः भारत ने कहा कि उसकी चीन के साथ सीमा विवाद के शांतिपूर्ण हल की ईमानदार मंशा है. चीन से समस्त मतभेद दूर करने के लिए आगे आने का आह्वान किया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां सीमा प्रहरी बल आइटीबीपी के बटालिय कैंप का उदघाटन करने के बाद बोले-दोनों देशों के बीच सीमा के […]
कानपुर/नयी दिल्लीः भारत ने कहा कि उसकी चीन के साथ सीमा विवाद के शांतिपूर्ण हल की ईमानदार मंशा है. चीन से समस्त मतभेद दूर करने के लिए आगे आने का आह्वान किया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां सीमा प्रहरी बल आइटीबीपी के बटालिय कैंप का उदघाटन करने के बाद बोले-दोनों देशों के बीच सीमा के सिलसिले में धारणा संबंधी मतभेद हैं. चीन कहता है कि यहां सीमा है. हम कहते हैं, नहीं, यहां है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्रलय भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के जवानों के लिए पहले ही 35 नयी सीमा चौकियों को मंजूरी दे चुका है. 22 सीमा चौकियां शीघ्र ही चालू होने जा रही हैं. बाकी 13 पर काम चल रहा है.
आइटीबीपी पर इस सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. आइटीबीपी को पहले ही पिछले साल दिसंबर में समर्पित विमान कनेक्टिविटी प्रदान की जा चुकी है. आवाजाही में सुगमता के लिए मंजूर 34 में से 27 प्राथमिक सड़कों पर काम चल रहा है.
पूरी दुनिया एक परिवार
‘‘भारत हमेशा से मानता रहा है कि पूरी दुनिया परिवार है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान जैसे सभी पड़ोसी देश हमारे परिवार का हिस्सा हैं. हम सभी पड़ोसी देशों एवं दुनिया के बाकी देशों से भी अच्छा संबंध बनाये रखना चाहते हैं.
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
एक फरवरी से चीन दौरे पर सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार से चार दिवसीय चीन यात्र पर जायेंगी, जहां वह चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत करेंगी. साथ ही रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक और भारत चीन मीडिया फोरम में हिस्सा लेंगी. ओबामा की भारत यात्रा के सप्ताह भर के अंदर हो रही इस यात्रा के दौरान सुषमा चीन के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement