पेरिस में हुए फ्रेंच मैगजीन शार्ली हेब्दो में हमले के बाद अब आतंकी भारत से प्रकाशित होने वाले एक अखबार के दफ्तर पर हमले का मन बना रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी तमिल भाषा के एक अखबार ‘दिनामलार’ को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें हमले की धमकी दी गई है. यह पत्र अंग्रेजी भाषा में है जिसके अंत में अरबी भाषा हस्ताक्षर किया गया है. इस खत को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के अनुसार अंग्रेजी में टाइप किए गए इस पत्र में कहा गया है, ‘बीता हुआ कल शार्ली हेब्दो और आने वाला कल दिनामलार’ होगा. यह खत भारत के नक्शे पर लि खा गया है जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पोस्ट किया गया है. इन तत्वों ने अपने आप को "द बेस मोमेंट" नामक संगठन का हिस्सा बताया है.
इस खत की खास बात यह है कि भारतीय नक्शे के नीचे ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगी हुई है जिसमें अरबी भाषा में हस्ताक्षर किया गया है. मामले की जांच कर रहे पुलिस ने बताया कि यह किसी की शरारत हो सकती है. मामले की जांच जारी है. किसी ठोस जानकारी के बिना कुछ नहीं कहा जा सकता है.