Advertisement
हिंदुओं की घरवापसी धर्मांतरण नहीं है : तोगडिया
बेलगावी (कर्नाटक) : विश्व हिंदू परिषद :विहिप: ने आज कहा कि मुसलमानों एवं ईसाइयों की घरवापसी को धर्मांतरण नहीं कहा जा सकता और यह काम सदियों से हो रहा है. विहिप के घर वापसी कार्यक्रम एजेंडे के बारे में चर्चा करते हुए उसके अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिया ने कहा कि अस्पृश्यता दूर की जाएगी […]
बेलगावी (कर्नाटक) : विश्व हिंदू परिषद :विहिप: ने आज कहा कि मुसलमानों एवं ईसाइयों की घरवापसी को धर्मांतरण नहीं कहा जा सकता और यह काम सदियों से हो रहा है.
विहिप के घर वापसी कार्यक्रम एजेंडे के बारे में चर्चा करते हुए उसके अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिया ने कहा कि अस्पृश्यता दूर की जाएगी और ब्राह्मण एवं अनुसूचित जाति अपने रसोईघर में साथ मिलकर खायेंगे एवं सुख-दुख आपस में बाटेंगे.
तोगडिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, अनुसूचित जाति-जनजाति हिंदू परिवार के मित्र समझे जायेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि ईसाइयों ने (धर्म को) अपनाने, उसका पालन करने और प्रचार करने के संविधान के अनुच्छेद 25 की गलत व्याख्या की.
उन्होंने कहा कि घर वापसी विहिप ने शुरु नहीं की बल्कि यह जबर्दस्ती धर्मांतरित किए गए लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाने की बहुत पुरानी परंपरा है. करीब 900 साल पहले अयोध्या में रामानुजाचार्य ने इसे शुरु किया था और बाद में कर्नाटक में विद्यारण्य सरस्वती एवं महाराष्ट्र में शिवाजी ने उसे आगे बढाया.
उन्होंने कहा कि 1921 में करीब तीन लाख मुसलमानों को स्वामी श्रद्धानंद हिंदू धर्म में वापस लाये थे. उन्होंने कहा, यह कहना अतार्किक है कि घरवापसी से प्रगति, विदेशी मुद्रा विनिमय और विकास बाधित होंगे. तोगडिया ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हमेशा विहिप के एजेंडा में रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement