पटना : बिहार के गया जिला के बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास कल हुए 10 सिलसिलेवार बम धमाकों के लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को सामूहिक रुप से जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने आज कहा कि दिल्ली पुलिस और आईबी द्वारा पूर्व में इसको लेकर आगाह कर दिया था. ऐसे में वहां समुचित सुरक्षा व्यवस्था का अगर इंतजाम किया गया होता तो इसे रोका जा सकता था.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने महाबोधि मंदिर सिलसिलेवार बम धमाकों के लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को सामूहिक रुप से जिम्मेवार ठहराते हुए आज आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस और आईबी द्वारा पूर्व में इसको लेकर आगाह कर दिया था ऐसे में वहां समूचित सुरक्षा व्यवस्था का अगर इंतजाम किया गया होता तो इसे रोका जा सकता था. सुशील ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन द्वारा महाबोधि मंदिर को निशाना बनाए जाने को लेकर अक्तूबर महीने में खुलासा किया था और इसके बाद आईबी ने भी बिहार सरकार को इसको लेकर आगाह किया था.
बिहार में बगहा पुलिस फायरिंग, उत्तराखंड त्रसदी को लेकर प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये और बोधगया में आतंकी हमले के विरोध में आज 24 घंटे के भूख हडताल पर बैठे मोदी ने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय की कमी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले को लेकर केंद्र की संजीदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन धमाकों की जांच के लिए एनआईए की टीम 12 घंटे बाद बोधगया पहुंची.