श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए समर्थकों को राज्य के अन्य हिस्सों से यहां लाया जा रहा है.
श्रीनगर में मोदी की पहली चुनावी रैली से पहले उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दो ट्रेनें भरकर समर्थकों को जम्मू के बनिहाल से यहां लाया जा रहा है. वहीं क्यों नहीं रैली कर लेते?’’ उमर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने स्टेडियम में दाखिल होते लोगों के हाथ में या उनके वाहनों पर भाजपा का एक भी झंडा या बैनर नहीं देखा. जो कि भाजपा के समर्थन का प्रतीक हो.’’ उमर का सरकारी आवास रैली के आयोजन स्थल के पास ही स्थित है.
मुख्यमंत्री ने छह सालों तक नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन सहयोगी रही कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन वाले कुछ नेताओं को भी रैली के लिए लोग उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है.