जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आगामी आठ दिसंबर को श्रीनगर और साम्बा में प्रचार करेंगे. भाजपा के प्रवक्ता अरुण गुप्ता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के चुनाव में आठ दिसंबर को पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आठ दिसंबर को श्रीनगर और साम्बा जिले के राय मोर में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले मोदी ने पहले चरण के चुनाव में 22 नवंबर को किश्तवाड में रैली की थी और फिर दूसरे चरण में 28 नवंबर को उधमपुर और पुंछ में रैलियां की थीं.
राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के तहत 16 विधानसभा सीटों पर नौ दिसंबर को मतदान होगा. कुल पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है.